केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना देंगे दिल्ली सचिवालय के कर्मचारी

केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना देंगे दिल्ली सचिवालय के कर्मचारी

केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना देंगे दिल्ली सचिवालय के कर्मचारीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली हैं। दिल्ली सचिवालय के कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे राज्य सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

शुक्रवार को मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि दिल्ली सचिवालय के कर्मचारी मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने के लिए तीन बार अनुरोध कर चुके हैं लेकिन तीनों बार उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया। अब सचिवालय के कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि मुख्यमंत्री ने उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया तो वे राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे।

कर्मचारियों की मांग है कि राज्य सरकार छठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू करे। इसके अलावा कर्मचारियों की मांग उन्हें नौकरी पर नियमित करने और सभी लंबित भुगतान निपटाने की है। सचिवालय के कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे।

ज़ी मीडिया से बातचीत में सचिवालय के कर्मचारियों ने दावा किया कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी मुख्यमंत्री ने उनसे मिलना मुनासिब नहीं समझा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ हाल के दिनों में विरोध-प्रदर्शन बढ़े हैं। शिक्षक अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।

First Published: Friday, January 24, 2014, 16:56

comments powered by Disqus