अब ‘नमो’ मछली स्टॉल पर लीजिए जायका

अब ‘नमो’ मछली स्टॉल पर लीजिए जायका

चेन्नई : चाय की स्टाल के नाम भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर रखे जाने के बाद भाजपा ने अब एक अन्य अनूठी चुनाव प्रचार पहल नमो मछली की चलती-फिरती स्टाल शुरू की है ताकि लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से संपर्क साधा जा सके।

कार्गो वैन में शुरू की गयी इस चलती फिरती स्टाल में 150 किग्रा ताजा मछली होगी। इसमें लोकप्रिय ‘शंकरा’ सहित मछलियों की कई किस्में होंगी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इला गणेशन ने यहां प्रसिद्ध मरीना तट पर इस स्टाल का उद्घाटन किया।

तट के समीप नोचीकुप्पम के लोगों को मछलियों की किस्मों को निशुल्क वितरित किया गया । ‘लाभार्थियों’ को टोकन पहले से ही वितरित कर दिये जायेंगे और प्रत्येक व्यक्ति को चयनित मछली किस्म का आधा किलो का पैक प्रदान किया जायेगा।

भाजपा के राज्य महासचिव वनथी श्रीनिवासन ने बताया कि चलती फिरती स्टाल चेन्नई के हर विधानसभा क्षेत्र में जायेगी और मछलियों को बेहद वाजिब दामों पर बेचेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 18:01

comments powered by Disqus