Last Updated: Monday, February 3, 2014, 14:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने सोमवार को कहा कि उनकी ओर से अरविंद केजरीवाल सरकार को अब कोई अल्टीमेटम नहीं है। शोएब ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने उनकी पांचों मागें मान ली हैं। उनका मकसद सरकार गिराना नहीं है। लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी सहित तीन विधायकों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए केजरीवाल सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
शोएब इकबाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन के साथ आज केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली सरकार ने उनकी सभी पांच मांगें मान ली हैं और अब केजरीवाल सरकार को कोई अल्टीमेटम नहीं है। शोएब ने कहा कि उनका इरादा सरकार गिराना नहीं है।
गौरतलब है कि `आप` के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने रविवार को कम से कम पांच विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें 48 घंटे के अंदर नहीं मांगी गईं तो अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को गिरा दिया जाएगा। जदयू के विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन के साथ बिन्नी ने कहा कि मैं शोएब इकबाल और रामबीर के साथ उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करूंगा और अगर हमारी मांगें 48 घंटे के अंदर नहीं मांगी गईं तो समर्थन वापस ले लूंगा।
रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिन्नी ने कहा कि वह आप के दो अन्य विधायकों एवं निगम पाषर्दों के साथ राजनीतिक मोर्चा बनाएंगे। उन्होंने इन विधायकों एवं पाषर्दों के संपर्क में होने का दावा किया। बिन्नी को ‘अनुशासनहीन’ होने के लिए आप ने निष्कासित कर दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादों को पूरा करने सहित कई मांगें रखी हैं। उन्होंने सरकार से बिजली और पानी से संबंधित मुद्दों का समाधान करने को कहा। उन्होंने मांग की कि सरकार को बिजली दरों में आठ फीसदी की बढ़ोतरी पर सब्सिडी देनी चाहिए। डीईआरसी ने इस महीने से बिजली दरों में 6 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
First Published: Monday, February 3, 2014, 14:20