Last Updated: Monday, January 20, 2014, 10:23

नई दिल्ली : दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे एक विज्ञापन में एक महिला को निर्वस्त्र दिखाया गया है। इसके विरोध में महिला पत्रकारों के एक समूह ने रविवार को प्रदर्शन किया। एक महिला पत्रकार ने बताया कि विज्ञापन में एक महिला को अपने बदन पर सिर्फ एक फीतानुमा टेप चिपकाए दिखाया गया है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर ऐसा विज्ञापन लगाने का मतलब क्या है? क्या महिलाएं बिकाऊ हैं? उन्होंने कहा कि हमने मेट्रो अधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी ही एक शिकायत पहले भी मिली थी। स्पष्ट है कि इस पोस्टर के बारे में अवगत होते हुए भी दिल्ली मेट्रो ने कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला पत्रकार ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के अधिकारी आश्वस्त तक नहीं कर सके कि वे ऐसा विज्ञापन लगावाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 10:23