Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 14:43
गाजियाबाद: अपनी बेटी आरूषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में दोषी नूपुर तलवार ने कल शाम अपने पति राजेश के साथ डासना जेल लाए जाने के बाद उच्च रक्तचाप और बेचैनी की शिकायत की।
डासना जेल के जेलर वीरेशराज शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कल रात साढे नौ बजे शिकायत की कि वह बेचैनी महसूस कर रही है। फौरन एक डॉक्टर को जांच के लिए भेजा गया और पता चला कि वह उच्च रक्तचाप, एसिडिटी और बेचैनी का सामना कर रही हैं। उन्हें दवाइयां दी गयी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने नूपुर को आराम की सलाह दी और उनके ठीक होने के बाद ही हम उन्हें अदालत भेज सकते हैं। सीबीआई अदालत द्वारा कल घोषणा सुनाए जाने के बाद दंतचिकित्सक दंपति को हिरासत में ले लिया गया था और यहां पर लाया गया। दोनों को अलग-अलग प्रकोष्ठ में रखा गया है।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, डासना जेल पहुंचने के बाद राजेश और नूपुर दोनों रो रहे थे और उन्होंने भोजन नहीं किया। एक अधिकारी ने कहा कि हमने उनसे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन राजेश और नूपुर लगातार रोते रहे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 14:43