Last Updated: Sunday, March 30, 2014, 14:10
मुजफ्फरनगर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ शामली में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शामली के जिला मजिस्ट्रेट एन पी सिंह ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। ऐसा आरोप है कि हसन ने कल शामली में चुनाव अभियान के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 14:10