आंधी से प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराएं अधिकारी: जंग

आंधी से प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराएं अधिकारी: जंग

आंधी से प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराएं अधिकारी: जंग नई दिल्ली : दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने शनिवार को संभागीय आयुक्त के कार्यालय को निर्देश दिया कि वह कल राष्ट्रीय राजधानी में आई धूल भरी आंधी के कारण जानमाल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर आकलन करें।

जंग ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित इलाकों में तत्काल टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की जाए।

उप-राज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘दिल्ली जल बोर्ड के त्वरित प्रयास के बावजूद इलाके में बिजली न होने की वजह से पल्ला ट्यूब वेल काम नहीं कर रहे जिससे उत्तर-पश्चिम इिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। दिल्ली कैंट पंपिंग स्टेशन में भी खराबी के कारण दक्षिण दिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित हुई है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, उत्तर दिल्ली और नई दिल्ली नगरपालिका के कुछ इलाकों में भी जलापूर्ति में समस्या आ रही है।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘बिजली न होने के कारण दिल्ली जल बोर्ड सिर्फ 681 एमजीडी पानी का उत्पादन कर पा रहा है जो उनके रोजाना के उत्पादन से 154 एमजीडी कम है।’’

प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति बहाली सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर आज और रविवार को खुले रहेंगे। जंग ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि उत्तर दिल्ली के पल्ला क्षेत्र में आज ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि जलापूर्ति अब प्रभावित न हो। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 19:01

comments powered by Disqus