तेलंगाना का आधिकारिक मानचित्र अभी तैयार नहीं

तेलंगाना का आधिकारिक मानचित्र अभी तैयार नहीं

हैदराबाद : तेलंगाना सोमवार को औपचारिक रूप से देश का 29वां राज्य बन गया लेकिन इसे आधिकारिक भौगोलिक एवं राजनीतिक मानचित्र पर आने में अभी कुछ वक्त लगेगा क्योंकि गृह मंत्रालय ने अभी तक भारतीय सर्वेक्षण विभाग को सीमा के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है।

भारतीय सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय को हमें राज्य की सीमा के बारे में जानकारी देनी होगी। फिर हम उसे शामिल करेंगे और आधिकारिक मानचित्र जारी करेंगे। अधिकारी ने कहा कि इसमें कुछ और वक्त लगेगा। हमें अभी तक गृह मंत्रालय से जानकारी नहीं मिली है। उस आधार पर हमारे दल ग्राम स्तर पर सीमाओं को शामिल करेंगे। भारत के महासर्वेक्षक स्वर्ण सुब्बाराव ने कहा कि गृह मंत्रालय से विवरण मिलने के बाद तेलंगाना की सीमा खींचने में दस दिनों का वक्त लगेगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाले भारतीय सर्वेक्षण विभाग, राष्ट्रीय सर्वेक्षण एवं माप संगठन को 29 राज्यों वाले नए मानचित्र की प्रिंटिंग का काम सौंपा गया है जिसे पोलावरम परियोजना के परिप्रेक्ष्य में कुछ मंडलों को आंध्र प्रदेश में शामिल करने से संबंधित अंतिम रेखाचित्र नहीं दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 20:47

comments powered by Disqus