आंध्र प्रदेश के विभाजन पर इस्तीफे का विकल्प खुला है : किरन

आंध्र प्रदेश के विभाजन पर इस्तीफे का विकल्प खुला है : किरन

आंध्र प्रदेश के विभाजन पर इस्तीफे का विकल्प खुला है : किरन हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के बंटवारे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी ने कहा कि प्रस्तावित राज्य के बंटवारे के खिलाफ उनके पास अपने पद से इस्तीफा देने का भी एक विकल्प है। हालांकि कांग्रेस नेता ने एक नयी पार्टी का गठन करने के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने मांग की कि आंध्र प्रदेश के विभाजन से पहले आगामी चुनाव में लोगों से जनादेश मांगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा इस्तीफा एक विकल्प है। मैं अपने सभी सहकर्मियों से परामर्श कर रहा हूं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या भारत सरकार के पास राज्य को बांटने की कोई नीति है? किरन ने आज दोपहर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘आंध्र प्रदेश एक मात्र राज्य है जिसे बगैर किसी नीति के विभाजित किया जा रहा है। यदि राज्य के लोगों की ऐसी इच्छा है तो उन्हें विभाजन करने दीजिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 08:26

comments powered by Disqus