Last Updated: Monday, December 23, 2013, 16:44

पटना : गुजरात के उद्योगपति हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के 29 अक्टूबर को अपहरण के मामले में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की टीम ने वैशाली जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति को चंदन सोनार का शागिर्द बताया जाता है।
सीआईडी के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वैशाली जिले के हाजीपुर के नखास क्षेत्र के रहने वाले प्रेम प्रकाश को रविवार को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रेम ने पूरे मामले में संपर्क सूत्र का कार्य किया था, जिसे फिरौती में से 10 लाख रुपये भी दिए गए थे।
सूत्रों का कहना है कि सीआईडी प्रेम के मोबइल फोन को सर्विलांस पर रखे हुए थी। इसी आधार पर पुलिस को पता चल सका था कि प्रेम बराबर चंदन के संपर्क में रह रहा है। पुलिस ने प्रेम के घर से एक पिस्तौल भी बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस का मानना है कि इस अपहरण के मामले में चंदन का हाथ है। चंदन का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस चंदन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। हाल ही में एक मामले में चंदन हाजीपुर जेल से जमानत पर छूटा है।
इधर, पुलिस इस अपहरण में अहम भूमिका निभाने वाले दीपक को लेकर भी छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दीपक का आखिरी लोकेशन झारखंड में मिला था। उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को दमन से सोहैल का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में फिरौती में 25 करोड़ रुपये की राशि मांगी गई थी। सोहैल को अगवा कर छपरा ले आया गया था। दमन पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से छपरा से सोहैल को बरामद किया था तथा रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। रंजीत के पिता नागमणि सिंह झारखंड पुलिस के अधिकारी हैं, जिन्हें निलंबित किया जा चुका है। इस मामले में बिहार सरकार के एक मंत्री के नाम आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले की जांच सीआईडी को सौंप दिया। गौरतलब है कि अपहरणकांड को लेकर छपरा के नयागांव थाना में चार दिन पूर्व एक मामला दर्ज किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 16:44