गोवा में बम विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

गोवा में बम विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

पणजी : गोवा के मरगांव शहर के समीप चांदोर गांव में एक झोपड़ी में हुए कम शक्ति के बम विस्फोट में आज एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गए, हालांकि पुलिस ने इसमें आतंकवादियों का हाथ होने से इनकार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित रूप से जंगली सूअर के शिकार के लिए बम बनाया जा रहा था उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को झोपड़ी से करीब 30 बम मिले हैं। उन्होंने बताया कि दरअसल बमों का प्रयोग जंगली सूअरों को मारने के लिए किया जाना था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ओ.पी. मिश्र ने बताया, ‘पपलु नामक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।’ उन्होंने बताया कि दंपति ने झोपड़ी किराए पर ली थी। उसमें आज दोपहर विस्फोट हुआ।

मिश्र ने बताया, ‘मकान मालकिन ने किराएदार सत्यापन फॉर्म नहीं भरा था जिसके कारण मृतक के बारे में जानकारी जुटाने में दिक्कत आ रही है।’ मकान मालकिन ने दावा किया है कि मृतक ने उसे एक महीने के भीतर सभी दस्तावेज देने का वादा किया था और दावा किया कि वह किसी खनन फर्म में काम करता था।

सूत्रों ने बताया कि बम बनाने के लिए जिलेटिन पाउडर का प्रयोग किया गया था। इस बीच झोपड़ी से मिले बाकी बमों को बम निरोधी दस्ता निष्क्रिय कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 8, 2014, 23:49

comments powered by Disqus