रांची से भटकल का सहयोगी आतंकी उजैर गिरफ्तार

रांची से भटकल का सहयोगी आतंकी उजैर गिरफ्तार

रांची : पटना में रविवार को भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी के रैली स्थल गांधी मैदान में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने रांची से बीती रात इंडियन मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकी यासीन भटकल के सहयोगी और पटना विस्फोटों से जुड़े एक अन्य आतंकी उजैर अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली में भटकल से हुई पूछताछ के आधार पर और पटना विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार दो आतंकवादियों से मिली सूचना और निशानदेही पर कल रात छापा मारकर यहां आई एनआईए की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में मनिटोला से उजैर अहमद उर्फ अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया।

उजैर अहमद खान को आज यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु शेखर झा की अदालत में पेश किया गया जिसने उसे एनआईए को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये आतंकी को एक नवंबर को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 23:09

comments powered by Disqus