Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 11:42
नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तर पूर्व संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने संसद निधि के तहत आवंटित कोष का सबसे अधिक उपयोग किया है जबकि उनके समकक्ष दक्षिणी दिल्ली के रमेश कुमार ने क्षेत्र के विकास के लिए निधि का काफी कम खर्च किया है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के 2009.13 के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली को इस अवधि में सांसद निधि के तहत उपलब्ध करायी गई 93.75 करोड़ रूपये की राशि का केवल 70 प्रतिशत खर्च किया गया और 28.80 करोड़ रूपये की राशि खर्च नहीं हो सकी। दिल्ली में सात संसदीय क्षेत्र हैं और सभी का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के सदस्य करते हैं। पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा और उनके समकक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने अपने समकक्षों की तुलना में सांसद निधि का बेहतर उपयोग किया है लेकिन इनमें से कोई भी सांसद अपने निधि का 100 प्रतिशत राशि खर्च करने में विफल रहा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल ने सांसद निधि के तहत उपलब्ध 18.39 करोड़ रूपये की राशि में से 16.69 करोड़ रूपये खर्च किये जबकि मिश्रा ने 13.31 करोड़ रूपये में से 10.26 करोड़ रूपये खर्च किया। कुमार का प्रदर्शन सांसद निधि के खर्च में सबसे खराब रहा जिन्होंने सांसद निधि के तहत उपलब्ध 19.32 करोड़ रूपये की राशि में से महज 3.71 करोड़ रूपये खर्च किये।
पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद संदीप दीक्षित को आवंटित 7.89 करोड़ रूपये में से उन्होंने केवल 3.67 करोड़ रूपये खर्च किये जबकि केंद्रीय दूरसंचार एवं विधि मंत्री एवं चांदनी चौक सीट से सांसद कपिल सिब्बल ने 18.24 करोड़ रूपये की राशि में से केवल 13.47 करोड़ रूपये खर्च किये। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और नयी दिल्ली सीट से सांसद अजय माकन ने उन्हें आवंटित 20.96 करोड़ रूपये की राशि में से 16.61 करोड़ रूपये खर्च किये। महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा उत्तर पश्चिमी सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली कृष्णा तीरथ ने उन्हें उपलब्ध 9.99 करोड़ रूपये रूपये में से 5.66 करोड़ रूपये खर्च किये। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 11:42