Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 15:22

लखनऊ/वाराणसी : उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में समाजवादी पार्टी (सपा) की `देश बचाओ, देश बनाओ` रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं लेकिन इन्हीं आरोपों के बीच सपा अपने चुनावी वादे पर अमल करने की दिशा में आगे बढ़ती रहेगी।
अखिलेश ने वाराणसी में जुटे जनसमूह को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप्र में सपा की सरकार बनने के बाद ही विकास तेज हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टियां इस विकास को पचा नहीं पा रही हैं। अखिलेश ने कहा कि सूबे में सपा के खिलाफ सभी पार्टियां साजिश रच रही हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह ऐलान किया कि वाराणसी में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। जौनपुर में भी नया मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा ने उप्र को विकास पथ पर अग्रसर कराने का संकल्प लिया है और वह हर हाल में पूरा होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 15:22