Last Updated: Friday, October 18, 2013, 22:52
.jpg)
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी सरकार की नकल राजस्थान आदि प्रदेश भी कर रहे हैं। हमारी सरकार की कथनी-करनी में कोई अन्तर नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की थीं, उनको कन्या विद्या धन, लैपटॉप वितरण, बेरोजगारी भत्ता आदि कार्यो से अमली जामा पहना रही है। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने पैसा बर्बाद किया था। जबकि हमारी सरकार विकास का कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। विकास कार्यों को कराना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा ठोस विकास कार्य कराए जाएंगे तथा बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी तथा गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए दवाइयों, एम्बुलेन्स आदि व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी पार्टियां षड़यंत्र करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगी, तो हमारी सरकार ईमानदारी से उन्हें रोकेगी। इस कार्य के लिए चाहे जो फैसला करना पड़े। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 22:52