Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 12:04
जम्मू : नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के एक पोस्ट पर मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से हमला किया जिसका भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया।
रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम साढ़े छह बजे से पुंछ जिले के विभिन्न पोस्ट पर मोर्टार दागे, स्वचालित हथियारों और छोटे हथियारों से निशाना साधा।
प्रवक्ता ने बताया कि सीमा की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने इसी प्रकार के हथियारों से उन्हें पुख्ता जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 08:17