आप में शामिल हुए ‘भंडाफोड़’ करने वाले अधिकारी पंढारे

आप में शामिल हुए ‘भंडाफोड़’ करने वाले अधिकारी पंढारे

नासिक : महाराष्ट्र में सिंचाई विभाग की अनियमितताओं को उजागर कर सुखिर्यों में आए पूर्व सरकारी अधिकारी विजय पंढारे रविवार को यहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।

नासिक स्थित महाराष्ट्र अभियांत्रिकी प्रशिक्षण प्राधिकरण से कल ही सेवानिवृत हुए पंढारे ने यहां एक जनसभा में महाराष्ट्र की संयोजक अंजलि दमानिया की मौजूदगी में आप में शामिल हुए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वह लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। पंढारे ने कहा कि वह ‘ऊपर से लेकर नीचे तक फैले भ्रष्टाचार’ को मिटाने के लिए राजनीति में आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 1, 2013, 21:00

comments powered by Disqus