Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 08:44
नई दिल्ली : नर्सरी प्रवेश के लिए मची भागमभाग के बीच, किराये के मकान में रहने वाले करीब 32 प्रतिशत माता पिता अपने बच्चों के प्रवेश के लिए दिल्ली एनसीआर में ‘ज्यादा लोकप्रिय स्कूलों’ के आस पास रहने की योजना बना रहे हैं।
नर्सरी प्रवेश को लेकर एसोचैम के सर्वेक्षण के अनुसार, किराये के मकान में रहने वाले करीब 21 प्रतिशत माता पिता अपने क्षेत्र छोड़कर अन्य स्थानों पर रहने भी लगे हैं जिनमें प्रमुख क्षेत्र द्वारका, वसंत कुंज, राजेंद्र नगर, रोहिणी जैसे इलाके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 9, 2014, 08:44