पार्रिकर का तेजपाल मामले में हस्तक्षेप से इनकार

पार्रिकर का तेजपाल मामले में हस्तक्षेप से इनकार

पार्रिकर का तेजपाल मामले में हस्तक्षेप से इनकारनई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने गुरुवार को तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न मामले की जांच में किसी तरह के हस्तक्षेप से इनकार करते हुए कहा कि वह इस मामले में सिर्फ न्याय चाहते हैं।

पार्रिकर ने एक कार्यक्रम के दौरान यहां कहा कि तेजपाल मामले की आपराधिक जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं हो रहा है। दोनों पक्षों के साथ समान एवं उचित व्यवहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि `तहलका` के संपादक के साथ उचित व्यवहार नहीं होगा।

तेजपाल ने पार्रिकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके खिलाफ पुलिस जांच करवाने का आरोप लगाया है। तेजपाल पर उनकी महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पार्रिकर ने मामले की फास्ट-ट्रैक अदालत में सुनवाई के संदर्भ में कहा कि वह चाहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देश के अनुसार मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक अदालत में हो। न्याय में देरी न्याय न मिलने के बराबर है और हम चाहते हैं कि पीड़िता को त्वरित न्याय मिले।

First Published: Thursday, December 5, 2013, 18:35

comments powered by Disqus