नीतीश से मिलीं परवीन अमानुल्लाह, इस्तीफा वापस लेने से इनकार

नीतीश से मिलीं परवीन अमानुल्लाह, इस्तीफा वापस लेने से इनकार

पटना : बिहार में समाज कल्याण विभाग के मंत्री पद से त्यागपत्र दे चुकी परवीन अमानुल्लाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद बुधवार को कहा कि वह अपने निर्णय पर कायम हैं।

मुख्यमंत्री आवास में नीतीश से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए परवीन ने कहा कि स्वयं समय लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई और कुछ भी नहीं है। हमने अपनी बातें रखी है और उन्होंने भी बातें रखीं और कोई हम लोगों के बीच आपसी रंजिश नहीं थी जिसे सुलझाना था।

यह पूछे जाने पर इस्तीफा देने का कारण क्या है परवीन ने कहा कि कोई आपसी रंजिश नहीं है। ऐसी कोई शिकायत नहीं कि हम कुछ बदलवाना चाहते थे। तंत्र को सुधारने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बहुत काम अभी करना है और बहुत किए जाने की अभी जरूरत है जिसके लिए वह अलग हुईं हैं। समाज में अधिकारी, राजनीतिज्ञ और राजनीति भी हैं और इन सभी चीजों से मिलकर तंत्र बना है। सभी जगहों पर सुधार चाहिए और सुधार के लिए नया रास्ता अपनाना होगा। वर्तमान व्यवस्था से नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 19:24

comments powered by Disqus