Last Updated: Monday, May 5, 2014, 00:25

रायगढ़ (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कोंकण रेल मार्ग पर रविवार को एक यात्री ट्रेन का इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 132 अन्य घायल हो गए।
यह हादसा नीदी गांव के पास एक सुरंग के बाहर उस वक्त हुआ जब दिवा-सावंतवादी यात्री ट्रेन का इंजन और उसके 20 में से चार डिब्बे रविवार सुबह करीब 10 बजे नागोठाणे और रोहा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। रायगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, एक सुदूर इलाके में हुए इस हादसे में 19 यात्री मारे गए और करीब 132 लोग जख्मी हुए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या उस वक्त बढ़ गई जब पलटे हुए डिब्बों को हटाया गया और उसमें से कई शवों और जख्मी लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कहा कि बचाव का काम जारी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को नागोठाणे प्राथमिक उपचार केंद्र ने जाया गया जबकि छह को रोहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, 19 मृतकों की पहचान श्रद्धा एस उक्टे (6), श्रुतिका एस उक्टे (30), कृष्णा तुकाराम शिंदे (70), भरत बी सुर्वे (49), सुरेखा जयराम नाक्ती (35), विक्रांत बी सुर्वे (22), गणेश रामचंद्र चव्हाण (32), गणेश नारायण चव्हाण (32), अतुल ए खारिले (25), हेमंत पांड्ये, अजय कुमार मढेरिया (20), प्रभुनाथ राजघर (37), रित्यम डी कलजावकर (42), मितिन जोशी (24), रूपेश डागड़ू नार्वे (28), कल्पेश चंद्रकांत चव्हाण (60), सुभाष जाधव (42), वसंती काशीनाथ भुवन (62) और पिंटू गोसावी (30) के रूप में हुई है।
इस हादसे के बाद कोंकण रेलखंड पर रेल सेवाओं को रोक दिया गया। पिछले महीने भी इस मार्ग पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। रेल विभाग ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल को 50-50 हजार रूपये तथा मामूली रूप से घायल को 10-10 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेंद्र कुमार ने कहा कि आयुक्त (रेल सुरक्षा) चेतन बख्शी इस घटना की जांच करेंगे और वह मौके पर पहुंच गए हैं। कुमार के सलाहकार (स्वास्थ) बीबी अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेल विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। ठाणे का नंबर 022-2533840 और पनवेल का नंबर 022-27468 है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 12:57