दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट

दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट

लखनऊ : नई दिल्ली से बिहार के भागलपुर जाने वाली दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस गाड़ी में मंगलवार देर रात, उत्तर प्रदेश में हथियारबंद लुटेरों ने लूटपाट की और विरोध करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट की। देर रात करीब 12 बजे ट्रेन जब अलीगढ़ के पास पहुंची, तो सामान्य बोगी में पहले से सवार करीब दस लुटेरों ने हथियारों के बल पर यात्रियों से नकदी और सामान की लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर लुटेरों ने यात्रियों को तमंचों की बट से मारकर घायल कर दिया।

लूटपाट की सूचना के बाद गाड़ी इटावा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई और घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल हुए एक दर्जन यात्रियों में सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इटावा चौकी के उपनिरीक्षक सुशील चंद्र ने बुधवार को संवाददादाओं को बताया कि यात्रियों की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 14:17

comments powered by Disqus