पठानी कुर्ता से लुक बदलने की तैयारी में हैं मोदी

पठानी कुर्ता से लुक बदलने की तैयारी में हैं मोदी

पठानी कुर्ता से लुक बदलने की तैयारी में हैं मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो
अहमदाबाद : आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जो अक्सर आधी बांह के कुर्ते में नजर आते रहे हैं, आने वाले समय में पठानी कुर्ते में भी नजर आएंगे। अपनी कट्टर हिन्दू छवि से निजात पाने के लिए शायद मोदी अब पठानी कुर्ता का सहारा लेने की तैयारी में हैं।

बटन वाले आधी बांह के `मोदी कुर्ते` में ही नजर आने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपना लुक बदलने की तैयारी में हैं। एक अखबार ने मोदी के पिछले 25 साल से ड्रेस स्टाइलिस्ट बिपिन चौहान के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है। बिपिन चौहान के अनुसार, `मोदी ने हाल ही में मुझे एक पठानी सूट दिखाया जो मैंने उनके लिए 1994 में सिला था। मोदी ने मुझसे कहा कि उन्हें कुछ इसी तरह का सूट चाहिए।`

चौहान के अनुसार, अलग-अलग फैब्रिक्स के पठानी सूट ट्रेंड में आने को तैयार हैं और ऐसा लगता है कि मोदी शाम के समय पठानी सूट को पहनने की योजना बना रहे हैं। पठानी कुर्ता लंबी बांहों वाला कुर्ता होता है जो मुसलमान पुरूषों में बेहद लोकप्रिय परिधान है। इसके साथ सलवार पहनी जाती है।

चौहान ने बताया कि मोदी अपने कपड़ों की फिटिंग पर बहुत ध्यान देते हैं। मोदी ने एक बार कहा था कि वे कभी भी अपनी आवाज, कपड़ों और आंखों पर समझौता नहीं कर सकते। बिपिन चौहान पुरूषों के कपड़े बनाने वाली एक बड़ी कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। चौहान ने कहा कि मोदी बंद गले ओर नेहरू जैकेट स्टाइल से हमेशा दूर रहते हैं लेकिन इस बार दिल्ली की सर्दी में शायद वे इन कपड़ों में भी दिख सकते हैं।

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 09:00

comments powered by Disqus