पटना सीरियल ब्लास्ट: कई विस्फोटक सामग्री बरामद, आईएम पर गहराया शक

पटना सीरियल ब्लास्ट: कई विस्फोटक सामग्री बरामद, आईएम पर गहराया शक

पटना सीरियल ब्लास्ट: कई विस्फोटक सामग्री बरामद, आईएम पर गहराया शकरांची: पटना में रविवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुए सात श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के सिलसिले में रांची पुलिस ने धुर्वा की सीटीओ बस्ती से इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी इम्तियाज से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की और आइईडी में प्रयोग के लिए बारूद भरा प्रेशर कुकर, सर्किट तथा अन्य सामग्री बरामद की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के बाद वहां गिरफ्तार, रांची के एक संदिग्ध से पूछताछ के बाद बिहार पुलिस की सूचना के आधार पर रांची के धुर्वा इलाके में मुस्लिम बहुल सीटीओ कालोनी से पुलिस ने आईएम के आतंकी इम्तियाज के कथित ठिकाने पर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें फिलहाल रिहा कर दिया गया है।

शुरू में हिरासत में लिये गये लोगों के ठिकाने से पुलिस ने आइईडी बनाने के लिए प्रेशर कुकर में रखा बारूद, सर्किट और अन्य सामग्री बरामद की। संदिग्धों से पूछताछ एवं अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। इससे पहले झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया था कि पटना विस्फोटों में शामिल अनेक संदिग्धों के झारखंड से तार जुड़े होने की सूचना के बाद यहां एलर्ट जारी कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पटना में कल हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत और सत्तर से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिस बात की लगातार चिंता थी वैसा ही कुछ हुआ। कई दिनों से देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों की सूचनाएं थीं और पटना में कल ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि वह अपने अधिकारियों के साथ बातचीत कर रांची और झारखंड से विस्फोटों के तार जुड़ने पर इस बारे में और सावधानी बरतने को कहेंगे तथा संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 08:25

comments powered by Disqus