Last Updated: Friday, November 1, 2013, 00:57

मुजफ्फरपुर (बिहार) : पटना श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में एक संदिग्ध मेहरार आलम राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाद में फिर से उसे पकड़ लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि आलम को एनआईए ने दरभंगा से हिरासत में लिया था और उसे कल एक अन्य संदिग्ध मोहम्मद अफताब के घर ले जाया गया था। विस्फोट का एक अन्य संदिग्ध उज्जैर अहमद का रिश्तेदार आफताब अपनी पत्नी को छोड़ने दिल्ली हवाई अड्डे पर गया हुआ था जहां सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए ले गए।
सू़त्रों ने कहा कि शहर के मोतीझील के गेस्ट हाउस में आलम से पूछताछ की जा रही थी, जहां से कल रात वह फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि आलम के फरार होने के बाद एनआईए ने टाउन थाने में एक एफआईआर दर्ज किया है और उनकी तलाशी शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 18:29