नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे पर `अचूक सुरक्षा` का वादा । Patna blasts ‘target’ Narendra Modi to get PM-like security

नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे पर `अचूक सुरक्षा` का वादा

 नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे पर `अचूक सुरक्षा` का वादाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

पटना : बिहार पुलिस ने गुरुवार को भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे के दौरान `अचूक सुरक्षा` उपलब्ध कराने का वादा किया। पटना रैली में सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए मोदी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार पहुंचेंगे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज ने कहा कि खतरों को देखते हुए मोदी के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। लेकिन पुलिस अधिकारी ने व्यवस्था के ब्योरे का खुलासा करने से मना कर दिया और कहा कि इससे सुरक्षा व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री सरीखी सख्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था मुहैया करवाई जाएगी।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी को पांच स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस अधिकारी ने भी व्यवस्था का ब्योरा देने से इंकार कर दिया। भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मोदी शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे और शनिवार को हेलीकाप्टर से छह जिलों के छह गांवों का दौरा करेंगे। धमाके में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पटना मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे लोगों से भी मिलने के लिए मोदी जाएंगे। 23 लोगों का अभी भी पटना मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

First Published: Friday, November 1, 2013, 10:30

comments powered by Disqus