Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 14:07
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/पटना : पटना में बीते दिनों गांधी मैदान और रेलवे जंक्शन पर हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को दिल्ली से एक संदिग्ध को पकड़ा है। गौर हो कि इन विस्फोटों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है।
पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले में पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोट के एक संदग्धि उजैर अहमद के रिश्तेदार मोहम्मद अफजल को हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया और उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। वह अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए हवाईअड्डे आया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार को पहला विस्फोट करने के आरोपी एवं इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य इम्तियाज अंसारी के एक सहयोगी के अलावा इन धमाकों के सिलसिले में उजैर अहमद को कल गिरफ्तार किया था। पटना पुलिस और एनआईए की सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अलौली गांव से अरसद अहमद को हिरासत में लिया था।
बिहार की राजधानी में रविवार को हुए बम विस्फोटों के तत्काल बाद दो अन्य संदिग्ध तौसीम और इम्तियाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भाषण से ठीक पहले हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के संबंध में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गौर हो कि गांधी मैदान और इससे सटे इलाकों में हुए विस्फोटों में छह लोग की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हुए थे।
First Published: Thursday, October 31, 2013, 09:52