चामलिंग ने पांचवीं बार सिक्किम के CM पद की शपथ ली

चामलिंग ने पांचवीं बार सिक्किम के CM पद की शपथ ली

चामलिंग ने पांचवीं बार सिक्किम के CM पद की शपथ लीगंगटोक : पवन चामलिंग ने बुधवार को लगातार रिकार्ड पांचवीं बार सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में चामलिंग तथा 11 मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी।

चामलिंग की अगुवाई वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी को 32 सदस्यीय विधानसभा में 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है और पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला है । उन्हें कल एसडीएफ विधायक दल का नेता चुना गया था जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।

12 दिसंबर 1994 से सत्ता संभाल रहे 63 वर्षीय चामलिंग पहले ही सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में निर्बाध तरीके से दो दशक का सफर पूरा कर चुके हैं । सिक्किम को 1975 में भारत में मिलाया गया था।

लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले चामलिंग कम्युनिस्ट नेता दिवंगत ज्योति बसु का रिकार्ड तोड़ने जा रहे हैं जो इससे पहले तक देश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता थे । बसु ने 1977 से लेकर 2000 तक लगातार 23 सालों तक पश्चिम बंगाल की कमान संभाली थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 13:06

comments powered by Disqus