Last Updated: Monday, January 6, 2014, 09:45
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : केंद्रीय मंत्री और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को हाल के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम से चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
पवार ने कहा कि राज्यों के चुनाव परिणाम से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। देश के अन्य हिस्सों में जो कुछ हुआ, यह जरूरी नहीं है कि वह महाराष्ट्र में भी हो। हमने जिला परिषद चुनाव में अचछा प्रदर्शन किया है। राकांपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों के समक्ष विश्वास के साथ जाएंगे।
First Published: Monday, January 6, 2014, 09:45