अखिलेश के मंत्री का विवादित बयान, बोले-राहत शिविर में ही नहीं, महलों में भी मरते हैं लोग

अखिलेश के मंत्री का विवादित बयान, बोले-राहत शिविर में ही नहीं, महलों में भी मरते हैं लोग

अखिलेश के मंत्री का विवादित बयान, बोले-राहत शिविर में ही नहीं, महलों में भी मरते हैं लोगज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : `सैफई महोत्सव` में बॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम पर आलोचनाओं का सामना कर रही उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। सपा सरकार के एक मंत्री ने मुज्जफरनगर के राहत शिविरों में हुई मौतों पर विवादित बयान दिया है। मंत्री के बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है।

अखिलेश सरकार में खेल मंत्री नारद राय ने कहा कि लोग तो महलों में भी मरते हैं, तो फिर राहत शिविरों में लोगों के मरने पर हंगामा मचाने की क्या जरूरत है।

नारद राय ने कहा कि अब बच्चों का मरना, बूढ़ों का मरना, जवान का मरना तो शाश्वत है। कोई जरूरी नहीं है कि जो कैंप में रहा है वही मरा है। महलों में रहने वाले लोग भी मरते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे और आपके घर के बच्चे नहीं मरते और सड़क पर और फुटपाथ पर सोने वाले बच जाते हैं।

ज्ञात हो कि मुजफ्फरनगर दंगे के बाद बनाए गए राहत शिविरों में ठंड से कई बच्चों की मौत हुई है। बच्चों की मौत पर अखिलेश सरकार की काफी आलोचना हुई है। जबकि `सैफई महोत्सव` को लेकर हो रही आलोचना पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने मीडिया पर नाराजगी जताई है। अखिलेश ने मीडिया पर आरोप लगाया है कि मीडिया उनकी सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।

First Published: Sunday, January 12, 2014, 13:48

comments powered by Disqus