Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 19:33

पिथौरागढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी ने आज कहा कि जनता फैसला करेगी कि नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से वह या उनके पुत्र रोहित शेखर चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी लोगों की राय जानने के लिए यहां पहुंचे हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह क्षेत्र के लोग फैसला करेंगे कि मुझे या मेरे पुत्र को इस सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। जनता की राय जानने के बाद ही मैं कुछ कह सकूंगा।’ तिवारी ने कहा कि वह क्षेत्र का विकास चाहते हैं और इसका कोई मतलब नहीं है कि उन्हें या उनके बेटे में से किसको कांग्रेस का टिकट मिलता है। कुछ दिनों पहले ही तिवारी ने रोहित को अपना पुत्र स्वीकार किया था। इससे पहले रोहित को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 19:33