Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 12:59
संत कबीर नगर : उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसायी की धारदार हथियारों से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात खलीलाबाद में अपनी दुकान बंद करके वापस लौट रहे लक्ष्मण प्रसाद पर उतरावल गांव में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि रात होने के कारण किसी को वारदात का पता नहीं लगा। सुबह लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 12:59