ठाणे में टैंकर पलटने से विस्फोट, सात लोग जिंदा जले, पांच गंभीर

ठाणे में टैंकर पलटने से विस्फोट, सात लोग जिंदा जले, पांच गंभीर

ठाणे : अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री से भरे एक टैंकर के यहां पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें कम से कम सात लोग जिंदा जल गए और 13 लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चावरी चौकी के पास दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई। नियंत्रण कक्ष के प्रमुख जयदीप विसावे ने बताया कि टैंकर में पेट्रोल भरा हुआ था पलटने के बाद इससे आग की लपटें उठने लगी और विस्फोट हो गया। वाहन में सवार तीन लोग और चार अन्य राहगीर जिंदा जल गए। उन्होंने बताया कि पास के शहर से दमकल वाहन और एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है ।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पास खड़े दो छह सीटों वाले ऑटोरिक्शा, एक बाइक, दो कारें और एक ठेला क्षतिग्रस्त हो गए। जल रहे वाहनों की लपटों ने पास के एक होटल को भी अपने चपेट में ले लिया। टैंकर में लगी आग बुझाकर और उसे वहां से हटाने के बाद अग्निशमन और राजमार्ग विभाग के कर्मचारियों ने देर शाम राजमार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों को कासा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को ठाणे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मारे गए ज्यादातर लोगों के शव पहचान में नहीं आ रहे हैं। उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए पांच करायी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 00:20

comments powered by Disqus