पायलट पर हमला: मुंडे के पांच समर्थक गिरफ्तार

पायलट पर हमला: मुंडे के पांच समर्थक गिरफ्तार

बीड़ (महाराष्ट्र) : मौजूदा सांसद को बीड से अन्य जगह ले जाने पर इनकार करने पर हेलीकॉप्टर चालक पर हमला करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के पांच समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपनिरीक्षक एसडी पवार ने बताया कि कल जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनकी शिनाख्त राजेन्द्र बांगड़, स्वप्निल गलधर, प्रवीण घुगे, लईक फारूकी सुबहानी फारूकी और उमेश फाड के रूप में की गई है। पवार ने बताया कि बाद में एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

जिन लोगों को कल गिरफ्तार किया गया वे उन भाजपा कार्यकर्ताओं और मुंडे के समर्थकों में शामिल थे जिनके खिलाफ 6 अप्रैल की घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस घटना में 10 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। अन्य लोगों की शिनाख्त की कोशिश कर जा रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता को एक रैली संबोधित करने के लिए काइज तहसील के विदा गांव जाना था जहां ग्रामवासियों ने मुंडे के हेलीकॉप्‍टर के लिए एक हेलीपैड बनाया था।

बहरहाल, विमान चालक ने ईंधन की कमी और अन्य कारणों के आधार पर बीड से रैली स्थल जाने से इनकार कर दिया। मुंडे के समर्थकों ने विमान चालक से कहा था कि उसे ‘साहब’ को रैली स्थल पर ले जाना चाहिए था। बताया जाता है कि इसपर चालक ने जवाब दिया था कि मुंडे अपने समर्थकों के लिए साहब हो सकते हैं, उसके लिए नहीं। इससे नाराज मुंडे के तीन समर्थकों ने चालक की कथित रूप से पिटाई की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 10, 2014, 16:33

comments powered by Disqus