कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा से पायलट ने मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा से पायलट ने मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा से पायलट ने मांगा स्पष्टीकरणजयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपनी पार्टी के विधायक भंवर लाल शर्मा द्वारा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी को लेकर कहा कि शर्मा ने यदि पार्टी का अनुशासन तोड़ा है तो कार्रवाई की जाएगी और उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

वहीं दूसरी तरफ विधायक भंवर लाल शर्मा ने इस बात से इंकार किया है कि पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। पायलट ने आज पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भंवर लाल शर्मा का बयान आज एक समाचार पत्र में आने के बाद नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने उनसे (भंवर लाल शर्मा) से फोन पर बातचीत की थी। लेकिन शर्मा ने ऐसे आरोप लगाने से इंकार किया है।

एक चैनल पर भंवर लाल शर्मा द्वारा पार्टी नेतृत्व पर किये प्रहार की ओर ध्यान दिलाये जाने पर पायलट ने कहा, ‘यह मेरी जानकारी में नहीं है यदि उन्होंने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।’ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के अनुशासन में रहकर अपनी बात कहें तो किसी को ऐतराज नहीं है। अनुशासन के दायरे में रहकर खुलकर अपनी बात पार्टी मंच पर रखें, सार्वजनिक रूप से पार्टी की चर्चा नहीं करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन के दायरे में रहने की सीख देते हुए कहा कि यदि अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई की जायेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 00:02

comments powered by Disqus