मुंबई में ड्रोन से भेजा पिज्जा, पुलिस ने मांगा स्‍पष्‍टीकरण

मुंबई में ड्रोन से भेजा पिज्जा, पुलिस ने मांगा स्‍पष्‍टीकरण

मुंबई : पुलिस ने शहर के एक पिज्जा विक्रेता से बिना अनुमति के मानवरहित ड्रोन से पिज्जा भेजने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। भारत में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है जिसने सुरक्षा संबंधी चिंता भी खड़ी कर दी है।

फ्रांसेस्को पिज्जेरिया से प्रयोग के तौर पर पिज्जा भेजने के लिए पायलट रहित ड्रोन का इस्तेमाल करने के मामले में लिखित में सफाई देने को कहा गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) मधुकर पांडेय ने आज कहा कि रिमोट कंट्रोल की मदद से आसमान में उड़ने वाली किसी भी चीज को लेकर हम बहुत संवेदनशील हैं। इसलिए हमने दुकान के संचालकों को पत्र लिखकर पूछा है कि उन्होंने इस तरह का प्रयोग करने से पहले हमसे इजाजत क्यों नहीं ली।

अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वे जल्दी ही जवाब देंगे। हम उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे। पुलिस ने वायु यातायात नियंत्रक को भी पत्र लिखकर पूछा है कि क्या दुकान विक्रेता ने उसकी अनुमति ली थी। पिज्जा विक्रेता ने 11 मई को ड्रोन के माध्यम से प्रायोगिक आधार पर पिज्जा भेजा था। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक ग्राहक को सफलतापूर्वक पिज्जा भेजा गया।

फ्रांसेस्को पिज्जेरिया के अधिकारी माइकल राजानी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हमसे जो भी जानकारी मांगी गयी है हम देंगे। हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। इस समय मैं इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 20:50

comments powered by Disqus