तेलंगाना गठन : दिल्ली में लॉबिंग तेज, पीएम से मिले चंद्रशेखर राव

तेलंगाना गठन : दिल्ली में लॉबिंग तेज, पीएम से मिले चंद्रशेखर राव

तेलंगाना गठन : दिल्ली में लॉबिंग तेज, पीएम से मिले चंद्रशेखर राव  नई दिल्ली : तेलंगाना विधेयक पर अनिश्चितता के बीच टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने नए राज्य के सृजन के लिए विधेयक पारित किए जाने पर जोर डालने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।

राव ने मनमोहन से उनके निवास पर मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘उन्होंने (मनमोहन ने) कहा कि सरकार गंभीरता से प्रतिबद्ध है और हम किसी भी हालात में तेलंगाना राज्य बना रहे हैं।’ टीआरएस प्रमुख के साथ उनकी पार्टी का एक शिष्टमंडल भी था। उन्होंने प्रधानमंत्री को नौ मांगों वाला एक ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन के अनुसार, सृजन के बाद तेलंगाना को बिजली की खासी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। इसको पूरा करने के लिए एनटीपीसी को उस क्षेत्र में 4000 मेगावाट का विद्युत संयंत्र स्थापित करना चाहिए।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी अपनी मांग पर समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में इस विधेयक को खारिज कर दिया गया है।

उन्होंने दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही अभियान चला रहे नेताओं से मुलाकात की। केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 संसद में पेश करने वाली है।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू तेदेपा के कई शीर्ष नेता लॉबिंग में व्यस्त हैं।

नायडू ने सोमवार रात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर तेलंगाना समस्या का कोई उचित समाधान निकालने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने शिकायत की है कि केंद्र सरकार एकतरफा रवैया अपना रही है। तेलंगाना के मंत्री और कांग्रेस नेता दिल्ली में मौजूद हैं और वे विधेयक जल्द संसद में पेश किए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 16:34

comments powered by Disqus