Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 10:39
पटना: बिहार में राजधानी पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के प्राचार्य और राजधानी के प्रतिष्ठित चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ़ अमरकांत झा अमर को मंगलवार देर रात छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, झारखंड के साहेबगंज के कुलीपट्टी की रहने वाली एक युवती चेहरे पर दाग का इलाज कराने के लिए अपनी बुआ के साथ मंगलवार रात को मखनिया कुआं स्थित चिकित्सक के क्लिनिक गई थी। अमर पर आरोप है कि उन्होंने युवती को अकेले कमरे में बुलाया और इलाज के नाम पर उसके साथ छेड़खानी की।
युवती ने कमरे से बाहर आकर इसकी जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे हंगामा करने लगे। इसके बाद स्थानीय लोग भी पहुंच गए और हंगामा तेज हो गया।
पटना (नगर) के सहायक पुलिस अधीक्षक बी़ क़े चौधरी ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर पीरबहोर थाना में चिकित्सक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया है। इसके बाद क्लिनिक में छापेमारी कर आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चिकित्सक से पूछताछ करने के साथ पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:39