Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 20:45
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग को सूबे का सबसे महत्वपूर्ण मकहमा बताते हुए आज कहा कि इस विभाग ने जहां बहुत अच्छे काम किये हैं। वहीं कुछ ऐसे भी कार्य हुए हैं जिन पर सरकार सफाई नहीं दे पायी।
मुख्यमंत्री ने यहां पुलिस भवन का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि पुलिस विभाग जहां सरकार की छवि बनाने का काम करता है। वहीं बिगाड़ने का काम भी करता है। तमाम अच्छे कामों पर एक गलती भारी पड़ जाती है।
उन्होंने कहा, मैं तमाम बुराइयों में नहीं जाना चाहता। हाल में आईपीएस वीक के कार्यक्रम में मैंने कुछ इशारा किया था। आपने कई बहुत अच्छे काम किये हैं वहीं कुछ ऐसे भी काम हुए हैं जिन पर हम सफाई नहीं दे पाये हैं। अखिलेश ने कहा, प्रदेश में बहुमत की सरकार है, लिहाजा जनता की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। अन्य विभाग तरह-तरह के काम कर रहे हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। जनता का भरोसा अगर आप पर बढ़ेगा तो प्रदेश खुशहाली की तरफ जाएगा। उन्होंने पुलिस भवन के निर्माण का काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द से जल्द कराने की अपेक्षा करते हुए इसके लिये पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद जल्द ही सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। हम उन्हें बधाई देते हैं कि वह जाते-जाते पुलिस भवन देकर जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 20:45