Last Updated: Friday, November 15, 2013, 14:31
कानपुर : कानपुर जेल से अदालत में पेशी पर लाए गए एक कैदी ने अपने साथ आये सिपाही को जमकर शराब पिलाई और जब पुलिस का सिपाही नशे में धुत हो गया तो वह अपने हाथ की रस्सी खोलकर फरार हो गया । कैदी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था और वह एक कुख्यात अपराधी था । सिपाही के खिलाफ कोतवाली में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि बिल्हौर के कुख्यात अपराधी सुशील श्रीवास्तव की कल एडीजे 6 की अदालत में र्गैगस्टर एक्ट के तहत पेशी थी । वह जेल से अदालत की हवालात में लाया गया था । कोतवाली में तैनात सिपाही वीरेन्द्र सिंह ने सुशील और एक अन्य कैदी विजय कुमार को हवालात से निकाला, लेकिन पेशी पर अदालत ले जाने के बजाय वह दोनों कैदियों को कहीं और ले गया । वहां तीनांे ने जमकर शराब पी । सिपाही और साथी कैदी जब नशे में धुत हो गया तो कैदी सुशील ने अपने हाथ की रस्सी खोली और फरार हो गया ।
बाद में देर शाम अदालत से जेल की वापसी के समय जब कैदियों की गिनती की गयी तो दो कैदी गायब मिलने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया । उन दोनों कैदियों और सिपाही को ढूंढ़ना शुरू किया गया । काफी देर तक की गयी खोजबीन के बाद कैदी विजय कुमार और सिपाही वीरेन्द्र सिंह बुरी तरह से नशे में धुत एक वकील के चैम्बर के पास पड़े पाये गये ।
कोतवाली पुलिस ने देर रात सिपाही वीरेन्द्र सिंह के खिलाफ लापरवाही का और फरार कैदी सुशील के खिलाफ न्यायिक अभिरक्षा से भागने का मुकदमा दर्ज किया । फरार कैदी की तलाश की जा रही है । (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 14:31