Last Updated: Monday, October 14, 2013, 12:51

भोपाल: मध्य प्रदेश में दतिया जिले के रतनगढ़ मंदिर में कल नवरात्र के अंतिम दिन देवी दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से हुए हादसे के लिए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर कल रात लिखा है कि रतनगढ़ मंदिर पहुंच मार्ग पर यातायात के लिए प्रवेश निषेध क्षेत्र में पुलिस ने 200-200 रूपये लेकर ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं अन्य वाहनों को जाने दिया।
उन्होंने पूछा कि मध्य प्रदेश सरकार के ‘सुशासन’ के दावों की क्या यही सचाई है। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ मंदिर में वर्ष 2006 में हुए ऐसे ही एक हादसे से राज्य सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। सिंह ने कहा कि उन्हें इस हादसे से दुख पहुंचा है तथा इसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति वह संवेदना प्रकट करते हैं। (एजेंसी)
.
First Published: Monday, October 14, 2013, 12:51