Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 08:59
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में 19 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार के मामले में एक पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद पुलिस उपनिरीक्षक वरूण कुमार के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अपराध कब हुआ। हालांकि यह पता चला है कि पीड़िता कथित तौर पर 2011 से कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही थी।
अदालत के आदेश के बाद आखिरकार शिकायत दर्ज की गयी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कुमार पहले अंबेडकर नगर पुलिस थाने में तैनात था। वह इस समय फरार है। उसे पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 08:59