पोलैंड की महिला से कैब ड्राइवर ने किया बलात्कार

पोलैंड की महिला से कैब ड्राइवर ने किया बलात्कार

नई दिल्‍ली: पोलैंड की एक 33 साल की महिला ने एक कैब ड्राइवर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि मथुरा-दिल्ली राजमार्ग पर कैब में बिठाने की पेशकश के बाद ड्राइवर ने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। खुद को भगवान कृष्ण की भक्त बताने वाली इस महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 2 जनवरी की आधी रात को राजमार्ग पर अपनी कैब में बिठाने वाले ड्राइवर ने उससे बलात्कार किया।

पुलिस के मुताबिक, महिला उत्तरप्रदेश के मथुरा से अपनी दो साल की बेटी के साथ दिल्ली जा रही थी और इसी दौरान रास्ते में ड्राइवर ने उसे अपनी कैब में बिठाने की पेशकश की। ड्राइवर पर भरोसा करके महिला ने 135 किलोमीटर लंबे सफर के लिए उसकी पेशकश मान ली।

पुलिस ने कहा, पीड़िता ने हमें बताया कि कैब ड्राइवर ने उसके चेहरे पर कुछ छिड़क दिया जिससे वह बेहोश हो गई और बाद में जब उसे होश आया तो उसने खुद को दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर एक बेंच पर पाया। तब जाकर उसे अहसास हुआ कि उसका बलात्कार हुआ है। पास में ही बैठी उसकी बेटी रो रही थी।

महिला की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने पहाड़गंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है। मथुरा में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कपड़ों के निर्यात के व्यापार में है और अक्सर दिल्ली आती-जाती रहती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 5, 2014, 10:05

comments powered by Disqus