Last Updated: Monday, October 28, 2013, 10:40
ज़ी मीडिया ब्यूरो पटना/नई दिल्ली : पटना में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों पर राजनीतिक दोषारोपण जारी है और भाजपा ने जहां रैली स्थल पर अपर्याप्त सुरक्षा का आरोप लगाया है वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी भी खामी से इनकार किया है।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली को निशाना बना कर किए गए इन विस्फोटों में 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। इन विस्फोटों के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने खुफिया तंत्र की नाकामी को पूरी तरह से दोषी ठहराया है जबकि नीतीश ने कहा कि विस्फोट को लेकर न तो केंद्र से और न ही राज्य की ओर कोई खुफिया सूचनाएं मिली थी।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि विस्फोट की जांच में यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि क्या निजी फायदे के लिए धमाके के पीछे किसी राजनीतिक दल का हाथ था। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के दिन विस्फोट के समय पर भी कुछ राजनीतिक दलों ने सवाल उठाया है। बम विस्फोट और मोदी की रैली के ‘इत्तेफाक’ पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने इसकी पूरी जांच की मांग करते हुए उल्लेख किया है कि यह और कुछ नहीं ‘बिहार में मोदी की शुरूआत के लिए बेहतरीन सेटिंग’ हो सकता है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विस्फोट का समय ‘बेहद चिंताजनक’ है।
First Published: Monday, October 28, 2013, 10:39