बिजली दरों में कटौती चुनाव में होगा मुख्य मुद्दा : मुंडे

बिजली दरों में कटौती चुनाव में होगा मुख्य मुद्दा : मुंडे

बिजली दरों में कटौती चुनाव में होगा मुख्य मुद्दा : मुंडेमुंबई : बिजली दरों में 50 प्रतिशत की कटौती और पथकर को समाप्त करना महाराष्ट्र में भाजपा नीत राजग के आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में मुख्य मुद्दों में शामिल रहेंगे। इस बीच उसने अपने घटक दलों के बीच सीट वितरण समझौता करने के लिए आज एक समिति गठित की।

राजग 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में इन मुद्दों पर एक मोर्चा का आयोजन करेगा। साथ ही वह 30 जनवरी को पश्चिमी महाराष्ट्र के इचलकरंजी में एक रैली आयोजित करेगा।

भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा, ‘पथकर मुक्त महाराष्ट्र तथा बिजली दरों में 50 प्रतिशत कटौती उन मुद्दों में शामिल रहेंगे जो गठबंधन चुनाव में उजागर करेगा।’ उन्होंने शिवसेना, भाजपा तथा उनके सहयोगी आरपीआई (ए), स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) और राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेताओं की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से यह बात कही। इन नेताओं ने आगामी चुनाव की रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया।

बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, आरपीआई नेता रामदास अठावले, एसएसएस प्रमुख राजू शेट्टी, आरएसपी नेता महादेव जनकर और मुंडे मौजूद थे। मुंडे एवं उद्धव ने कहा कि भगवा गठजोड़ ने अपने सहयोगियों के साथ तय किया है कि वे राज्य में कांग्रेस-राकांपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए मिलकर काम करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 22:35

comments powered by Disqus