लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे प्रमोद मुतालिक

लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे प्रमोद मुतालिक

हुबली (कर्नाटक) : रविवार को भाजपा में शामिल किए जाने के कुछ ही घंटे बाद पार्टी से निकाले गए श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने आज ऐलान किया कि वह भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद जोशी के खिलाफ धारवाड़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अपनी सदस्यता रद्द करने को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए मुतालिक ने कहा कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और कल अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा में मेरे शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद मेरी सदस्यता रद्द कर पार्टी ने मेरा अपमान किया है। इससे मेरे समर्थकों को ठेस लगी है। मैंने आज दोपहर तक भाजपा के लिए इंतजार किया पर पार्टी में वापसी को लेकर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। हिंदुत्व को बरकरार रखने और हिंदुओं को बचाने के लिए मैं धारवाड़ से चुनाव लड़ूंगा।’

भाजपा ने रविवार को मुतालिक को पार्टी में शामिल किया था पर पार्टी के भीतर एवं विपक्षी दलों सहित चौतरफा आलोचना के कारण कुछ ही घंटों बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। मुतालिक ने कहा कि वह बेंगलुरु दक्षिण सीट से भाजपा नेता अनंत कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। मुतालिक ने अनंत कुमार को ‘भ्रष्ट’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में पार्टी को ‘बर्बाद’ करके रख दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 21:16

comments powered by Disqus