अलागिरी ने कहा था कि स्टालिन 3 महीने में मर जाएंगे: करुणानिधि

अलागिरी ने कहा था कि स्टालिन 3 महीने में मर जाएंगे: करुणानिधि

अलागिरी ने कहा था कि स्टालिन 3 महीने में मर जाएंगे: करुणानिधि चेन्नई : हाल ही में द्रमुक से निष्कासित किए गए अपने बड़े बेटे एम के अलागिरी पर निशाना साधते हुए पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी कोषाध्यक्ष और उनके छोटे बेटे स्टालिन के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि वह तीन महीने में मर जाएंगे।

करुणानिधि ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वह (अलागिरी) स्टालिन के खिलाफ नफरत रखते हैं। अलागिरी ने यह तक कहा कि स्टालिन तीन महीने में मर जाएगा। कोई पिता किसी बेटे के खिलाफ ऐसे शब्दों को नहीं सुन सकता। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर मुझे इन्हें बर्दाश्त करना पड़ा।’ अलागिरी को पार्टी से निकाले जाने का घटनाक्रम बताते हुए द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि उनके बड़े बेटे 24 जनवरी की सुबह उनके घर आए और स्टालिन के खिलाफ कटु शब्द बोले।

करुणानिधि ने पूछा, ‘क्या अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी अध्यक्ष के घर आने का यह (सुबह 6-7 बजे) वक्त है।’ मदुरै में पार्टी के खिलाफ दिए गए अलागिरी के बयानों के बारे में पूछे जाने पर करुणानिधि ने कहा कि अलागिरी पार्टी की महा परिषद और कार्य परिषद के फैसले के खिलाफ अखबारों और चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं जिसके नतीजतन अनपेक्षित राजनीतिक परिणाम आ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 17:40

comments powered by Disqus