रामलीला मैदान में केजरीवाल के शपथ ग्रहण की तैयारियों जोरों पर

रामलीला मैदान में केजरीवाल के शपथ ग्रहण की तैयारियों जोरों पर

नई दिल्ली : मध्य दिल्ली स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जो 26 दिसंबर को यहां राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के जनसंपर्क अधिकारी योगेंद्र सिंह मान ने बताया कि रामलीला मैदान में मिट्टी भराई एवं जमीन समतल करने का काम पूरा हो चुका है और अब वे 15 एकड़ में फैले इस विशाल मैदान में स्वच्छता एवं शौचालय की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग से कहा है कि वह 26 दिसंबर को शपथ ग्रहण करना पसंद करेंगे, हालांकि इस तारीख के बारे में एनडीएमसी को कोई आधिकारिक सू़चना नहीं मिली है। मान ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव ने उनसे समारोह की तैयारियों के लिए कहा है, हालांकि इसके साथ उन्होंने कहा कि ‘एनडीएमसी को अभी तक इस तिथि के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अब तक वहां तीन तंबू लगा दिए है। करीब 50 मजदूर मैदान में काम पर जुटे हैं.. हम इस समारोह के लिए काफी हद तक तैयार हैं और कल के दिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 23:51

comments powered by Disqus