Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 08:23
गुंटूर: यहां के आचार्य नागाजरुन यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा ने एक सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसके बाद कॉलेज परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
लड़की के रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 5 की एक सड़क को बाधित कर दिया जबकि आरोपी प्रोफेसर के समर्थक भी विरोध प्रदर्शन का जवाब देने सड़कों पर उतर गए।
लड़की ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर उसे परेशान कर रहा था और उसने उसे अपने कमरे में बुलाया तथा अश्लील प्रस्ताव दिए।
आरोपी प्रोफेसर ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि लड़की कई प्रेम संबंधों में शामिल हैं और उन्होंने लड़की को एसएमएस को लेकर पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 08:23