Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 23:19
हैदराबाद : लोकसभा में मंगलवार को तेलंगाना विधेयक पारित होने के विरोध में आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र में लोगों ने प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। पुलिस ने विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
विपक्षी दलों के सदस्यों और छात्रों सहित अविभाजित आंध्र प्रदेश के समर्थकों ने सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया और अनंतपुर, नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, विशाखापत्तनम तथा चित्तूर जिलों सहित सीमांध्र क्षेत्र के अन्य हिस्सों में सड़कें जाम की।
आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बी प्रसाद राव ने बताया कि कुछ प्रदर्शनों और धरनों को छोड़कर सीमांध्र में स्थिति काबू में है। राव ने कहा कि हम हालात को देखते हुए अतिरिक्त बलों की तैनाती की मांग कर सकते हैं। गुंटूर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पीवी सुनील कुमार ने कहा कि हालात तनावपूर्ण है पर काबू में है। अब तक प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं। बहरहाल, हमने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बलों (केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों) की मांग की है।
अनंतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एस सेंथिल कुमार ने कहा कि तेलंगाना विधेयक पारित होने के बाद हम प्रदर्शनों का अनुमान लगा रहे थे। लिहाजा हमने सुरक्षा कड़ी कर दी है। अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं ताकि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिशें नाकाम की जा सकें। सार्वजनिक स्थलों, मूर्तियों के पास, जनप्रतिनिधियों के आवासों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ओंगोले जिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य के बंटवारे के खिलाफ जिले में मौन प्रदर्शन किया।
एलुरू प्रक्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस चौकसी बरत रही है। पिकेट बनाए गए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 23:19